
Table of Contents
1.Introduction :-

MG M9 EV आने वाली है लाजवाब फीचर्स के साथ MG M9 EV एक इलेक्ट्रिक कार है जो दिखने में बहुत ही अधिक आधुनिक और आकर्षित लगती है और इस कार में बैठने के बाद ग्राहक चार तरीके से इस कार के डोर को ऑपरेट कर सकते है MG की तरफ से यह कार जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है इसके साथ ही अगर हम इस कार के अंदर बैठे है तो इसके गेट को दो तरीके से ऑपरेट कर सकते है तथा इस कार के अंदर कम से कम 7 सीटे है कार को एक नया लुक देती है|
तथा इस कार के ऑटोमेटिक डोर है इससे यह कार बहुत ही ज्यादा आधुनिक लगने लगती है इसके साथ ही इस कार में एक लग्जरी और आरामदायक डिजाइन दी गई है और इस कार में टचस्क्रीन भी दी गई है इस टचस्क्रीन डिस्प्ले में कार की पूरी जानकारी होती है जिससे ड्राइवर को कार नियंत्रित करने में मदद मिलती है इसके साथ ही इस कार कंपनी ने इस कार में बहुत से आधुनिक फीचर दिए है |
कार का बूट्स स्पेस अपने हिसाब इसका स्पेस बना सकते है जोकि इस कार को सबसे अलग बना देती है इसके साथ ही अगर हम इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर की बात करे तो यह कम से कम 230 किलोवाट का होता है और यह कार 360 न्यूटन टॉर्क देता है।
2.MG M9 EV specification के बारे में :-
1.MG M9 EV आने वाली है लाजवाब फीचर्स के साथ यह कार इलेक्ट्रिक है तथा इस कार की 64 किलोवाट बैटरी को दिया है इसके साथ ही इस कार की चार्जिंग भी बहुत ज्यादा फास्ट है यह 30 मिनट में कम से कम 70 से 80% चार्ज करती है ।
2.इस कार की टॉप गति कम से कम 200 किलोमीटर हो सकते है जिससे यह कार एक लग्जरी और एक नया लुक देती है और यह कार 0 से 100 किलोमीटर में चलती है तथा 7 सेकेंड में यह इलेक्ट्रिक कार अपनी गति को पकड़ देता है।
3.इस कार में ऊपर की ओर DRS मिलता है और नीचे LED प्रोजेक्टर मिलता है इसके साथ ही इस कार के फ्रंट में एक लग्जरी लुक देखने को मिलता है पर इस कार में ग्रिल नहीं मिलती है क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है।
4.अगर इस कार के मोटर की बात करे तो 241 HP ki हॉर्सपावर मिलता है इसके साथ ही यह सिंगल चार्ज में ही 400 किलोमीटर तक चल सकती है।
5.इस कार में लेदर की सीटे देखने को मिल जाती है जो कि एक लग्जरी और आकर्षित लुक देती है।
3.MG M9 EV Launch date:-
MG M9 EV आने वाली है लाजवाब फीचर्स के साथ यह कार MG की M9 कार है जोकि एक इलेक्ट्रिक और लग्जरी कार है यह जल्दी ही भारत मे लॉन्च होने वाली है इसके साथ ही इस कार के फ्रंट में बहुत ही क्लीन लुक है जो कि लोगों को अपनी और आकर्षित करती है और यह सुनने में मिला है को यह इलेक्ट्रिक कार 2025 में लॉन्च हो सकती है वैसे देखा जाए तो मार्च से अप्रैल में लॉन्च होनी की उम्मीद हो सकती है
4.MG M9 EV Design:-
MG M9 EV आने वाली है लाजवाब फीचर्स के साथ इस कार के डिजाइन या लुक की बात करे तो यह दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षित लगती है
इस कार में फ्रंट फेसिया से यह कार बहुत ही अधिक आधुनिक और सुन्दर लगने लगती है और इस कार में एक स्पोर्टी बंपर दिया गया जोकि दिखने में बहुत ही अच्छा लगता है इस कार को और भी अधिक आधुनिक बनाने के लिए इस कार में रूफ लाइन दिया गया है इसके साथ ही इस कार में ऑटोमेटिक ब्रेक लगाया है |
जो ड्राइवर को दुर्घटना के समय कार को नियंत्रित करने में मदद करती है इस कार में सीटो की बात करे तो यह बहुत ही अच्छा लग्जरी लुक है इस कार में टचस्क्रीन दिया है जोकि इस कार को एक नया लुक दिया है इस टचस्क्रीन डिस्प्ले में कार की पूरी जानकारी मिलती जोकि ड्राइवर को कार की पूरी जानकारी देता है ।
5.MG M9 EV Feature:-

MG M9 EV आने वाली है लाजवाब फीचर्स के साथ इस कार में बहुत से नए नए फीचर गया है जो इस कार के लुक को बदल के रख देता है
इस कार में लेन डिपार्चर फिकर दिया गया जिससे ट्रैफिक लाइन से बाहर जाने पर ड्राइवर को अलर्ट करता है जिससे दुर्घटना होने से बचता है इसके साथ ही इस कार मे इमरजेंसी ब्रेक भी दिया है जिससे यह कार आपातकाल में बहुत काम आता है
इस में वाई-फाई भी दिया है उसके साथ ही में ब्लूटूथ भी दिया है जोकि ड्राइवर और यात्री दोनों के हो स्मार्टफोन में कनेक्ट हो जाता इस कार बहुत ही आरामदायक सीटे दिया गया है जो कि दिखने में बहुत ही ज्यादा स्मार्ट और लग्जरी लगती है इस स्मार्टफोन में एक फास्ट चार्ज होता है यह कार 30 मिनट में कम से कम 70% चार्ज कर देती है।
6.MG M9 EV Colour option:-
MG M9 EV आने वाली है लाजवाब फीचर्स के साथ इस MG कंपनी ने अपनी कार को बहुत ही सुंदर और आकर्षित बनाया है इसको और भी सुंदर और लग्जरियस लुक देने के लिए इसमें कई सुंदर रंगों को दिया है वह रंगों को कुछ इस प्रकार से हैं।
1.स्टार्टलाइट व्हाइट
2.मेटालिक सिल्वर
3.ब्लू स्टॉर्म
4.ऑरेंज फ्यूजन
कंपनी वालों ने इस कार को एक नया लुक देने के लिए और आकर्षित बनाने के लिए इन रंगों को दिया है पर हमें ध्यान रखनी होगी कि क्षेत्र के हिसाब से उनके रगों में बदलाव भी हो सकता है।
7.MG M9 EV Price:-
MG M9 EV आने वाली है यह कार बहुत ही अधिक आधुनिक और लग्जरी कार है इस कार के रियल डोर को हम लोग चार तरीके से ओपन कर सकते हैं जिससे यह कार और अधिक आधुनिक और आकर्षित हो जाती है|
अगर हम इस के कीमत की बात करे तो यह कम से कम 1.0 करोड़ की हो सकती है यह एक इलेक्ट्रिक कार है इसका और इसकी बैटरी बहुत लम्बे समय के लिए चलती है इस कार का लुक बहुत ही अच्छा और आकर्षित लगता है।
.Safety:-

MG M9 EV आने वाली है लाजवाब फीचर्स के साथ MG M9 EV कार की कंपनी ने इसकी सुरक्षा पर बहुत ध्यान दिया है इसमें 7 एयरबैग्स दिए है जिससे ड्राइवर और यात्री दोनों ही सुरक्षित रहते है इसके साथ ही इसमें एंटीलॉग ब्रेक सिस्टम भी दिया है इससे दुर्घटना के समय कार को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है
और इसमें पार्किंग सेंसर भी दिया है जिससे कार को गलत पार्किग करने पर यह ड्राइवर को अलर्ट करता है और इसकी सीटे भी काफी आरामदायक है जिससे लम्बी यात्रा को आराम से कर सकते है।