Namo Drone Didi Scheme क्या है और आवेदन कैसे करें

Namo Drone Didi

freshnews18.com

.Namo Drone Didi योजना का फोकस क्या है?

Namo Drone Didi योजना एक केंद्र क्षेत्रीय योजना है जो खास तोर पर महिलाओं के उद्देश्य के लिए किया जा रहा है इसमें कृषि कार्यों के अंतर्गत कार्य करती है इसमें महिलाओं को स्वयं सहायता के अंतर्गत आर्थिक रूप से समर्थ दिया जा रहा है।

और (SHGs) यह योजना के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप सहयोग होता है जिसमें महिलाएं एकजुट इकट्ठा होकर 10 12 का ग्रुप बनती है और कुछ छोटे-मोटे कार्य करती है जिससे उनको आर्थिक रूप से अपना कुछ करने के लिए समर्थ हो सके।

और उन्हें किसी के सामने मदद ना मांगनी पड़े इस योजना के अंतर्गत महिलाएं सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से और शक्तिशाली होने के लिए एकजुट होकर यह गतिविधि करती है और जरूरतमंद महिलाओं को इसमें शामिल भी करती हैं।

.Namo Drone Didi योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

freshnews18.com 2 58

Namo Drone Didi योजना मे आवेदन करने का तरीका यह है की -SHG‌ के अंतर्गत आपको इसमें पंजीकरण करना पड़ता है तथा जिला के तहत आपका एरिया प्रशिक्षण होता है जिससे कि आपको वित्तीय मिल सके और इस योजना के तहत आपको ड्रोन को चलना सिखाया जाएगा।

और उसके बाद ही आपको वित्तीय भी प्रदान की जाएगी इस योजना से सहायता लेने के लिए आपको पहले अपने बारे में पंजीकृत करना होगा और इसके डिटेल्स आपको ग्राम पंचायत या नगर निगम के ऑफिस में उपलब्ध कराया जाता है साथ ही कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जो आपको इस योजना के तहत आवेदन के लिए जरूरत लगती है।

योजना में रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तथा इस योजना में आपके सहयोगी के आधार कार्ड उसके साथ बैंक खाता भी लगता है और उसके साथ आपका मोबाइल नंबर साथ ही प्रशिक्षण यह सब प्रक्रिया होने के बाद कराई जाती है यह प्रक्रिया या फिर आवेदन के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया आवेदन के तहत उपलब्ध नहीं है इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको या तो कृषि विभाग या फिर ग्राम पंचायत विभाग में ही जाकर इस कार्य को करवाना होगा।

.Namo Drone Didi योजना:-

Namo Drone Didi योजना के अंतर्गत कृषि समूह की सहायता करना है जिसमें नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत इसमें महिलाओं को सहायता मिलती है ताकि वह सेल्फ सहयोग ग्रुप करके अपने आपको आर्थिक रूप से समर्थ कर सके इस योजना में महिलाओं को ₹15000 की वित्तीय धनराशि प्रदान किया जाता है।

इस योजना की अवधि निश्चित है जो 2023-24 से 2025-26 तक की अवधि बताई गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने लगभग एक करोड़ 2 लाख 86 हजार रुपए तक का बजट बनाया गया है जिसमें महिलाओं को इतने हद तक उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें 80% केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी इसमें महिलाओं को ₹15000 वित्तीय दी जाती है।

और प्रोसेस पूरा ऑफलाइन होता है जिसमें आप दस्तावेज करके अपना वित्तिय राशि प्रदान कर सकते हैंइस योजना के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक प्रदान करना है जिस वजह से उन्हें इससे लाभ हो और इसमें किसानों को छिड़काव गिराओ आदि सेवाएं की सुविधा प्रदान की जा सके जिससे ड्रोन से वह अपने निजी स्थान पर दवाई का छिड़काव कर सके।

इस योजना के लिए प्रशिक्षित प्राप्त करना अनिवार्य है यह सूचना है कि अभी इस फार्म के आवेदन के लिए ऑनलाइन कोई भी वेबसाइट नहीं है इसमें दस्तावेज के लिए आपको ऑफलाइन कार्यालय या फिर कृषि विभाग या फिर राज्य सरकार के संबंधित विभागों में जाकर संपर्क करना पड़ सकता है जिससे कि आप आवेदन कर सके और आपकी सहायता हो सके।

.योजना के क्या उद्देश्य और लाभ हैं?

freshnews18.com 3 55

Namo Drone Didi योजना के यह उद्देश्य है कि जरूरतमंद कृषियों वह महिलाओं को वित्तीय प्रदान करके उन्हें एक बड़ी सहायता दी जा सके ताकि वह अपने कठिन परिस्थिति में इस योजना के जरिए अपने कठिन परिस्थिति को पर कर सके इस योजना से कृषियों को वह महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है।

और इससे कृषियों को जाकर बार-बार खेतों में दवाई का छिड़काव नहीं करना पड़ता और बार-बार वहां खड़े रहकर निगरानी नहीं करनी पड़ती यह सब के लिए ड्रोन है जो दवाई का भी छिड़काव कर सकता है और इसका ध्यान भी रख सकता है साथ ही इससे महिलाओं को यह लाभ हुआ है कि वह सेल्फ इंडिपेंडेंट हो गई है।

अपने साथ उन्होंनेे अपने ग्रुप को भी मिला के रखा है ताकि अपने साथ-साथ उनकी भी आर्थिक रूप से सहायता कर सके इस योजना के तहत महिलाओं को ₹15000 प्रदान किया जाता है उनके खातों में और उन्हें इस ड्रोन को चलाने की प्रशिक्षण भी प्रदान की जाती है जिससे उन्हें इसको चलाने में बहुत मदद मिलती है।

.Namo Drone Didi योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स क्या क्या लगेंगे?

Namo Drone Didi योजना के सहयोगियों का आधार कार्ड साथ ही बैंक का विवरण तथा मोबाइल नंबर या फिर कांटेक्ट करने हेतु विवरण‌ के साथ आपका प्रशिक्षण भी होना जरूरी है।

ताकि आपको यह ड्रोन को सिखाने में सहायता मिल सके और कोई दिक्कत ना आए आप इस फॉर्म को ऑफलाइन जाकर कृषि कार्यालय या फिर नगर निगम ऑफिस या फिर ग्राम पंचायत विभाग में जाकर इस योजना के बारे में पता करके भर सकते हैं।

.Namo Drone Didi योजना कब तक चलेगी?

freshnews18.com 4 43

Namo Drone Didi योजना कृषियों के लिए चालू की गई योजना है जो एक अवधि तक चलेगी संभावना यह है कि यह योजना 2026 तक चलने की उम्मीद बताई गई है उसके बाद यह योजना बंद कर दी जाएगी।taazatime.com

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn