Solar pannel system power system and best price

Solar pannel system

freshnews18.com

.Introduction:-

Solar pannel वर्तमान समय में विद्युत की उपयोगिता काफी बढ़ गई है, इस उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कुछ योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें आपको सोलर पैनल की सुविधा उपलब्ध मिल रही है।

और यह योजनाओं को भारत देश में छोटे क्षेत्र में बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लाया गया है, जहां पर वर्तमान समय में लाइट न होने पर आज भी कई लोगों को अंधेरे में जी अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है यह विकास जलवायु परिवर्तन के लिए भी लाया गया है, ताकि हम अपने ‌ग्रह को प्रदूषण से आजादी दिलवा सके।

और यह प्रक्रिया सौर ऊर्जा को नवीकरण करके विद्युत बनाकर हमें पेश करता है। सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको खुली जगह जिस जहां पर अच्छी धूप आती हो ऐसे जगह पर लगवाना होता है। यह अधिकतर छत पर या खुले मैदान पर लगवाया जाता है।

.Objective:-

Screenshot 1489

Solar pannel इस आयोजन को लाने के बहुत से उद्देश्य हो सकते हैं, जो हमारे आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी को कई प्रकार के लाभ प्राप्त करवाएगा। विद्युत के उपयोगकर्ता बनाई गई बिजली को बर्बाद कर देते हैं, इसके बाद आने वाली पीढ़ी को इस इलेक्ट्रिसिटी का फायदा नहीं मिल पाएगा इसका एकमात्र यह भी उद्देश्य है, आने वाले समय तक इस विद्युत ऊर्जा को बचा कर रख रहा है।

तथा बिजली का उपयोग करने के बाद उसे बिजली की कीमत बहुत मात्रा में होती है, उस कीमत को कम करना भी इसका उद्देश्य माना गया है। छोटे शहरों और कस्बों में अधिकतर विद्युत की समस्या तीन-चार घंटे तक रहती है इसीलिए आपके लिए इस आयोजन को लाया गया है।

Government Subsidy:-

Solar pannel भारत सरकार ने इस योजना पर कुछ धनराशि प्रदान करने की सुविधा दी है। ऑन ग्रिड और हाइब्रिड सिस्टम दोनों घरेलू कनेक्शन पर भारत द्वारा 108000/- सब्सिडी प्रदान की जाती है।

और सभी kw के कनेक्शन पर समान सब्सिडी है परंतु ऑफ ग्रिड कनेक्शन पर तथा व्यावसायिक कनेक्शन पर सब्सिडी नहीं प्रदान की जाती है। क्योंकि भारतीय सरकार ने यह कनेक्शन घरेलू और मध्यम वर्गीय परिवार के बिल कम करने के लिए आयोजित किया है।

Types of solar panel system:-

freshnews18.com 4 19

वर्तमान समय में जितना वक्त डिजिटल में बदलता जा रहा है, उतनी लोगों की उपयोगिताएं बढ़ती जा रही है। आज के समय में सभी चीज इलेक्ट्रिक हो गई है।

और कहीं आने-जाने से,खाना बनाने, कपड़े धोने और पक्के मकानों में रहने इत्यादि सभी जगह पर बिजली की व्यवस्था की जा रही है। यह मुख्यता तीन प्रकार से लगाया जा रहा है।

1. On grid:-

Solar pannel को लगाने की यह प्रक्रिया सबसे सामान्य मानी जाती है, इस प्रक्रिया को खास बिजली का बिल कम करने के लिए रखा गया है और यह डाइरेक्ट मीटर‌ से कनेक्ट किया जाता है। जिससे आपका कनेक्शन घर की लाइट की सप्लाई डायरेक्ट मीटर से हो जाती है।

और यह कनेक्शन खास शहरी क्षेत्र के लिए होता है, जिससे सभी लोग ज्यादा मात्रा में आकर्षित होते हैं, इसमें इनवाइटर भी प्रदान किया जाता है।

2. Off grid:-

Solar pannel को लगाने की यह प्रक्रिया विशेष मानी जाती है, इसे बिजली का बिल को कम करने के लिए रखा तो गया है, तथा इस प्रक्रिया को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था नहीं होती है, उन क्षेत्रों में उपयोगी माना जाता है।

और इस प्रक्रिया से सोलर पैनल लगाने में आपको पैनल के साथ बैटरी भी मिलती है, परंतु इसमें भारतीय सरकार सब्सिडी नहीं देती है। इस प्रक्रिया से सोलर पैनल लगवाने के लिए इसकी कीमत ₹2.20 लाख तक का पड़ जाएगा।

.Hybrid:-

Solar pannel को लगाने की इस प्रक्रिया को दोनों प्रक्रिया का मिश्रण माना जाता है यह आपके बिजली का बिल तो कम करता है, इसके साथ ही इसमें आपको बैटरी का बैकअप खरीदने का मौका मिलता है।

और जिससे लाइट जाने पर भी बिजली की सुविधा मिलती है और आपका बिजली का बिल भी इससे काफी कम हो जाएगा। भारतीय सरकार इस प्रक्रिया पर भी सब्सिडी को प्रदान करती है। इस प्रक्रिया से सोलर पैनल लगवाने पर आपको ₹2.65 लाख तक पड़ जाएगा।

.Finance plan:-

Solar pannel अपने घर पर लगवाने पर बहुत से लोगों को इसकी कीमत एक बार में देने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसीलिए कई तरह की कंपनियां आपके लिए इस प्लान को फाइनेंस भी करवा रही है

और EMI आप अपने हिसाब से 3 साल से 5 साल तक या 10 साल तक भर सकते हैं। जिससे मध्यम वर्गीय परिवार पर या अकेले कमाने वाले व्यक्ति पर ज्यादा भर नहीं पड़ेगा।

और सब्सिडी आने के बाद EMI भी कम हो जाती है 2-3 साल का फाइनेंस करवाने पर यह जल्दी फ्री भी हो जाएगा उसके बाद आप निश्चिंत सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

.benefits of solar pannel:-

freshnews18.com 5 17

Solar pannel प्रक्रिया को अपने घर पर या ऑफिस में लगाने में बहुत ही फायदेमंद साबित होगा आप मुफ्त में सौर ऊर्जा का उपयोग करके कई सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं। वर्तमान के समय में लोग बेहतर जिंदगी व्यापन करने की सोच रखते हैं।

और इसके लिए वह अपने कार्य को आसान बनाते हैं, आज के समय में अधिकतर कार्य इलेक्ट्रिक हो चुके हैं, परंतु इलेक्ट्रिक चीज इस्तेमाल करने के लिए बिजली की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसका बिल काफी अधिक मात्रा में आता है।

.area for solar pannel:-

Solar pannel अपने घर पर सोलर पैनल को लगवाने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है, अगर आपको 3 किलो वाट का कनेक्शन लेना है।

और आपको अपने घर की छत पर अनुमानित 200 sq.ft की जगह चाहिए होगी। बड़े सोलर पैनल लगवाने के लिए फैक्ट्री की छत या खुले मैदान की आवश्यकता होती है।

.what kind of appliances can use:-

freshnews18.com 3 20

Solar pannel को लगवाने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से काफी इलेक्ट्रिक मशीनों का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। 3 किलोवाट के कनेक्शन में आप सामान्य रूप से 3-4 पंखे, 3-4 लाइट्स, फ्रिज, कूलर तथा AC जैसी चीजें आसानी से उपयोग कर सकते।

और 4-5 किलोवाट के कनेक्शन में आपनी उपयोगीता को बढ़ा कर सकते हैं। सोलर पैनल कनेक्शन में आप 2 किलोवाट से अपनी इच्छा अनुसार 50-100 किलोवाट या उससे ज्यादा तक का सिस्टम इंस्टॉल करवा सकते हैं। सोलर पैनल का उपयोग फैक्ट्री और माॅल जैसी जगहों में भी कर सकते हैं।Wikipedia.com

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn