
Table of Contents
.Introduction:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ यह एक स्पोटिंग बाइक है यह दिखने में काफी आकर्षित और आधुनिक लगती है और आरामदायक भी है और इसका इंजन भी काफी स्मूद है इसमें डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमें बाइक की पूरी जानकारी होती है और राइडर को बाइक नियंत्रित करने में मदद मिलती है और एक प्रीमियम लुक देता है।
.Launch date:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ अगर हम इस बाइक के लॉन्च तिथि की बात करे तो यह 2025 में एक नए अपडेट के साथ भारत में लॉन्च हुए थी जो भारतीय बाजार में धूम मचा रही है और यह बाइक लोगों को भी काफी पसंद आ रही है।
.Mileage:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यह 35-40 लीटर हो सकता है और फ्यूल टैंक क्षमता की बात करे तो यह 12 लीटर तक है पर इसके माइलेज में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं और इसका माइलेज ड्राइवर पर भी निर्भर करता है कि इस कार को ड्राइवर कैसे इस्तेमाल कर रहा है और इसकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान भी दे रहा है तो इसका माइलेज काफी अच्छा बढ़ सकता है।
.Speed:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ अगर हम इस बाइक के गति की बात करे तो यह 140-150 किमी/घंटा है जोकि काफी अच्छा है और इसकी गति सड़कों पर भी निर्भर करेगी और इसका इंजन 249cc का है और 0-100 किमी/घंटा की गति कम से कम 6-7 सेकंड में शुरू हो जाती है।
.Colour option:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ इस बाइक को एक नया लुक देने के लिए इसको कई आकर्षित रंगो का प्रयोग किया गया हैं जिसे यह एक प्रीमियम लुक देती है जिससे यह काफी चमकदार और आधुनिक लगती है
1.व्हाइट
2.ब्लैक
3.ग्रे
ऐसे सब रंगों से यह एक नया लुक देती है पर इस सब रंगों में बदलाव भी देखने को मिल सकते है।
.Feature:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ इस बाइक में फीचर्स काफी अच्छे दिए गए है अगर हम इसके इंजन की बात करे तो यह 249cc का है और इसके इंजन में ऑयल-कूल्ड भी दिया है और इसकी PS पावर 26.5 तक है और इसमें LED हेडलैंप भी दिया गया जिससे यह बाइक और भी ज्यादा आकर्षित और लग्जरी लगती है और इस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।
.Safety:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ इस कंपनी ने अपनी इस बाइक की सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया गया है इसमें फ्रंट ब्रेक काफी अच्छा है जिससे दुर्घटना के समय यह राइडर की मदद करता है और रियर शॉक एब्जॉर्बर्स दिया है जिससे राइडर को सुरक्षा मिलती है।
.Price:-
Suzuki Gixxer SF Latest Features के साथ अगर हम इस बाइक के कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 1,47,939 रुपए तक है पर इसकी अलग क्षेत्रों में इसकी कीमत में बदलाब भी दिखने को मिलते है अगर आप अपने बजट मै एक लग्जरी और एडवांस बाइक लेना चाहते है तो यह आपके लिए सही साबित होगी ।